भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक साल बाद फिर आमने-सामने एक बड़े मुकाबले के लिए तैयार है। एशिया कप 2018 में भारत अपने दूसरे मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भिड़ने जा रहा है। खास बात यह है कि टीम में कप्तान विराट कोहली शामिल नहीं हैं ऐसे में भारत के लिए यह मैच एक बड़ी चुनौती साबित होने जा रही है। हालांकि भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में रहना भारत के लिए मनोबल बढ़ाने जैसा है। बता दें कि एशिया कप में भारत ने 6 बार पाकिस्तान को हराया है तो वहीं 5 बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है। अब पाकिस्तान आज के मैच को हर हाल में जीतकर इस रिकॉर्ड को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगा।
Source : News Nation Bureau