Asia Cup IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है. भारतीय टीम (Indian Team) अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खेलेगी. बता दें कि एशिया कप 1984 में शुरू हुआ था. एशिया कप के अब तक 14 सीजन हो चुके हैं, लेकिन खास बात है कि भारत (India) और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में एक भी बार भी एक दूसरे से नहीं भिंड़ी हैं. भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है. भारत ने 7 बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है.
एशिया कप में भारत-पाक का रिकॉर्ड
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे से 8 बार भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं 5 बार पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है.
पहली बार भारत ने जीता था एशिया कप
साल 1983-84 में भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप में टकराए थे. भारत ने इस मुकाबले को 54 रनों से जीत लिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 134 रनों ही बना सकी. वहीं साल 1988 एशिया कप के दूसरे सीजन सीजन में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से आमने-सामने थी. इस मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें: Shaheen Afridi: 'मिठाई बांट दीजिए...', शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर फैंस ने ऐसे लिए मजे
भारत को 1995 में पाकिस्तान से पहली बार मिली थी हार
एशिया कप साल 1995 में पहली बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 97 रनों से हराकर पिछली दोनों हार का बदला लिया था. वहीं 1997 में खेला गया मुकाबला बारिस की वजह से बेनतीजा रहा.
साल 2000 में भारत ने पाकिस्तान को 44 रनों से हराया था. वहीं साल 2004 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. शोएब मलिक (Shoaib Malik) की 143 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 54 रनों से शिकस्त दी थी.
साल 2008 में भारत ने वापसी करते हुए पाकिस्तान 64 रनों से को हराया था. इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 95 गेंदों में 119 की शानदार पारी खेली थी. इस सीजन में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आई. पाकिस्तान ने यूनुस खान (Yunus Khan) की 123 रनों की पारी की बदौलत भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दिया था.
एशिया कप 2010 में भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं एशिया कप 2012 में भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया था. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 183 रनों की शानदार पारी खेला है. उनकी 183 रनों की पारी एशिया कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. वहीं साल 2014 में पाकिस्तान ने वापसी करते हुए भारत को एक विकेट से हराया था.
यह भी पढ़ें: Sanju Samson के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
साल 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने भारत विकेट रहते मैच को जीत लिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारत ने 9 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी.
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान दो बार टकराए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में दोनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. पहले मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था.