IND vs PAK : पाकिस्तान ने भारत को हराया, बेकार गया कोहली का अर्धशतक

IND vs PAK : आज भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक बार फिर आज आमने सामने होंगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
india vs pakistan live score update news

india vs pakistan live score update news( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs PAK : एशिया कप 2022 में आज सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 182 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. केएल राहुल ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 13 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 14 रनों का योगदान दिया. वहीं, दीपक हूडा के 16 रनों की बदौलत टीम इंडिया 181 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम से कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सलामी बल्लेबाजी करने आए. बाबर आजम 10 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाकर पवेलियन वापस चलते बने. दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमां ने 15 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में तूफानी अंदाज में 42 रनों की पारी खेली. खुशदिल शाह ने नाबाद 14 रन बनाए. वहीं आसिफ अली ने भी 8 गेंदों का सामना करते हुए 16 रनों की पारी खेली. इस तरीके से पाकिस्तान की टीम 5 विकेट खोकर 182 रनों की स्कोर कर शानदार जीत दर्ज की. 

Source : Sports Desk

India vs Pakistan india vs pakistan asia cup 2022 india vs pakistan asia cup live score india vs pakistan asia cup 2022 live score india vs pakistan asia cup 2022 live streaming india vs pakistan asia cup match schedule india vs pakistan asia cup record
Advertisment
Advertisment
Advertisment