एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर फोर राउंड का अपना दूसरा मुकाबला मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम था. श्रीलंका की टीम ने अहम मुकाबले में भी टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया इस मुकाबले को हारकर एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है. टीम इंडिया इससे पहले सुपर फोर के पहले मुकाबले टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया को को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आठ विकेट खोकर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में श्रीलंका की टीम चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव ने 34 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रनों की पारी खेली. आर अश्विन के 15 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 173 रन बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम से पथुम निसांका और कुशाल मेंडिस सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दी. कुशाल मेंडिस ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के देखने को मिले. दूसरे सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी.
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना की ऐसी रही है लव स्टोरी, पहले ही मुलाकात में किया कुछ ऐसा कि मान गईं गर्लफ्रेंड
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने नाबाद 17 गेंदों का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के देखने को मिले. कप्तान डसून शनाका ने 18 गेंदों का सामना कर 33 रनों की नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को शानदार जीत दिलाई.