IND vs SL Toss Update Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच में आज कोलंबो के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. आज पता चल ही जाएगा कि एशिया कप 2023 के लिए बॉस कौन रहेगा. इसके लिए मैच में टॉस हो गया है, श्रीलंका टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. यानी भारतीय टीम को गेंदबाजी करनी होगी. मौसम की बात करें तो मौसम अभी फिलहाल खुला हुआ है. मैदान पर जमकर धूप नजर आ रही है. ये अच्छी बात है कि 100 ओवर का पूरा मुकाबला होता हुआ दिखाई देगा. पिछले साल की बात करें तो श्रीलंका की टीम एशिया कप 2022 जीतने में सफल रही थी. हालांकि वो टी20 फॉर्मेट में खेला गया था.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा का नया कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट में किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर पाया
टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर श्रीलंका की नजर
एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारतीय टीम का दबदबा साफ नजर आया है. हालांकि श्रीलंका की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है. भारत जहां 7 बार एशिया कप जीत चुका है. वहीं श्रीलंका 6 बार. यानी श्रीलंका टीम की नजर होगी कि भारत के रिकॉर्ड की बराबरी की जाए. इस एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने खेल भी अच्छा दिखाया है. पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश को टीम ने मात दी थी. अब आज किस सोच के साथ टीम उतरती है ये देखने वाली बात रहती है. हालांकि आज अगर भारत जीत जाता है तो इसका फाएदा कहीं ना कहीं टीम को विश्व कप 2023 में जरूर देखने को मिलेगा.
Source : Sports Desk