IPL 2024 KL Rahul: केएल राहुल ने कल पाकिस्तान के खिलाफ कमाल ही कर दिया. 4 महीने के बाद मैदान पर ये खिलाड़ी वापसी कर रहा था, किसी ने नहीं सोचा था कि राहुल चोट से ऊभर कर इतनी शानदार पारी खेल जाएंगे. 111 रन की पारी राहुल के बल्ले से आई. हालांकि केएल ने ये पारी टीम इंडिया के लिए खेली, पर आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ की टीम राहत की सांस ले रही होगी. केएल राहुल ने सभी सवालों को पीछे छोड़ते हुए अपने खेल को आगे कर दिया.
वनडे में कमाल रहे हैं केएल राहुल
केएल राहुल के वनडे करियर की बात करें तो राहुल 56 वनडे मैचों में 2106 रन बना चुके हैं. इसमें औसत 47 का रहा है. वहीं स्ट्राइक रेट 87 का रहा है. आंकड़े इस खिलाड़ी के साथ हैं. कल भी हमें यही देखने को मिला कि एक साथ रोहित और गिल आउट हो गए थे. पर राहुल ने कोहली के साथ मिलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया. और टीम को जीत के पार ले गए.
टी20 में भी नहीं हैं पीछे
वहीं अगर टी20 करियर की बात करें तो 72 इंटरनेशनल मैचों में केएल 2265 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 139 का है और एवरेज 39 का है. यानी दोनों ही शॉर्ट फॉर्मेट में राहुल का बल्ला खूब चला है. अब कल की पारी को देखकर लखनऊ की टीम ने सोच लिया है कि इस सीजन के लिए राहुल को ही कप्तान बनाए रखेंगे. इससे पहले ये खबर चल रही थी कि राहुल को हो सकता है कप्तानी के पद से हटा दिया जाए. पर अब लगातार indian premier league 2024 में तीसरी बार केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं. हालांकि इससे पहले विश्व कप 2023 भी है. यानी केएल को इस बड़े टूर्नामेंट में भी रन बनाने होंगे. तब सोने पर सुहागा हो जाएगा.
Source : Sports Desk