IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup में केएल राहुल की जगह लेगा ये स्टार खिलाड़ी! रोहित की टेंशन होगी दूर

Asia Cup 2023 : टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि एशिया कप के पहले दो मुकाबलों में केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup में केएल राहुल की जगह लेगा ये खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup में केएल राहुल की जगह लेगा ये खिलाड़ी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Pakistan, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद टीम इंडिया 4 सितंबर को नेपाल का सामना करेगी. इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों से पहले ही एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पहले दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इस बात की जानकारी खुद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि टीम में केएल राहुल की जगह कौन लेगा.

द्रविड़ का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने ये जानकारी दी कि केएल राहुल Asia Cup के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेलेंगे. हालांकि, सेलेक्शन के दौरान ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बारे में बताया था. अब द्रविड़ ने ये साफ कर दिया है कि वह दो मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Opening Ceremony: A.R. Rahman और Atif Aslam बांधेंगे समा, जानें भारत में कैसे देखें एशिया कप ओपनिंग सेरेमनी

किसे मिल सकता है मौका?

अब सवाल ये है कि पहले दो मुकाबलों पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) की जगह कौन लेगा. ऐसे में इस बात की संभावना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan)  को मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह खेलते नजर आ सकते हैं. ईशान ही बतौर विकेटकीपर पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर दिखाई देंगे. ईशान ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करके अपनी अच्छी फॉर्म के संकेत भी दिए थे. इसके अलावा टीम के पास रिजर्व प्लेयर के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) भी मौजूद हैं, लेकिन उन्हें टीम में उसी स्थिति में एंट्री मिल पाएगी जब कोई खिलाड़ी बाहर ही हो जाए.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (वाइस कैप्टन), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

India vs Pakistan IND vs PAK Virat Kohli Rohit Sharma asia-cup-2023 asia-cup asia-cup-2023-live kl-rahul sanju-samson ishan-kishan यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारत बनाम पाकिस्तान IND VS PAK asia cup Asia Cup Opening Ceremony
Advertisment
Advertisment
Advertisment