Kuldeep Yadav Asia Cup 2023 : टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. एशिया कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन देखा जाए तो भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में कुलदीप यादव का अहम योगदन है. एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
इरफान पठान को छोड़ सकते हैं पीछे
कुलदीप यादव ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट और फिर श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए. वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वहीं वह एशिया कप 2023 में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं. बता दें कि भारत के लिए एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है. उन्होंने एशिया कप 2004 में 14 विकेट झटके थे. भारत को अभी एशिया कप में 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच और फिर 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलना है. ऐसे में कुलदीप अगर इन दो मैचों में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इरफान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. Kuldeep Yadav जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसा करना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: PAK vs SL : फखर जमां फिर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन
कुलदीप यादव ने किया कमाल
वनडे एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम है. उन्होंने अभी तक 24 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इरफान पठान हैं. उन्होंने 22 विकेट चटकाए हैं. वहीं 19 विकेट के साथ कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: PAK vs SL : पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले जमान खान कौन हैं? मलिंगा की तरह है एक्शन, जानें कैसा है रिकॉर्ड