Advertisment

India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, रोहित ने खेली शानदार पारी

एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो वहीं अगले मैच में पाकिस्तान को हराया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, रोहित ने खेली शानदार पारी

भारत बनाम बांग्लादेश (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर के मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 49.1 ओवरों में 173 रनों पर ही ढेर कर दिया और फिर आसान से लक्ष्य को 36.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 104 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली। शिखर धवन ने 47 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। 

इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। बांग्लादेश की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज मेहेदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्हीं के कारण बांग्लादेश इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

बांग्लादेश ने अपना सात विकेट महज 101 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन इसके बाद हसन ने कप्तान मशरफे मुर्तजा (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। 
भारत के लिए वनडे टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के हिस्से तीन-तीन विकेट लिए। 

Live Cricket Score Asia Cup 2018 India vs Bangladesh

Live Updates

#10:40 pm: रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत का दूसरा विकेट गिरा

#10:30pm: भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। जीत के लिए 69 और चाहिए

#10:00 pm: भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट, स्कोर 61/1

#9:45 pm: भारत की ठोस शुरुआत हुई है। स्कोर 10 ओवर में 50/0

# 9:20 pm: भारतीय पारी शुरू हो गया है। 3 ओवर के बाद स्कोर 15/0

#8:30 pm: बांग्लादेश ने भारत को दिया174 रन का लक्ष्य

#8:22 pm: 200 के अंदर बांग्लादेश के 9 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

#8:18Pm: 200 के अंदर बांग्लादेश के 8 खिलाड़ी लौटे पवेलियन

#8:10 pm: 45 ओवर का खेल खत्म हो गया है। बांग्लादेश ने 152 रन बना लिए हैं। उसके 7 खिलाड़ी आउट हो गए हैं।

#7:22 pm: मोसद्दक हुसैन आउट, स्कोर 101/7

#7:20 pm: महमूदुल्लाह आउट, बांग्लादेश को छठा झटका

#7:11pm: बांग्लादेश के 100 रन पूरे हो गए है। स्कोर 32 ओवर के बाद 100/5

#7:00pm: 29 ओवर के बाद स्कोर 87/5

#6:45 pm: भारत फिलहाल मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना चुका है। 25 ओवर का खेल खत्म हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर 78/5

#6:22 pm: मुशफ़िकुर रहीम आउट, बांग्लादेश की आधी टीम 100 के अंदर लौटी पवेलियन

# 6:15 pm : मोहम्मद मिथुन भी लौटे पवेलियन, बांग्लादेश को चौथा झटका, स्कोर 15 ओवर में 60/4

#5:45 pm: शाकिब अल हसन भी लौटे पवेलियन, बांग्लादेश को तीसरा झटका

#5:35 pm: 8 ओवर का केल खत्म हो गया है। भारत ने अब तक मैच पर पकढ़ बना रखी है। 2 विकेट झटक लिए है। स्कोर 26/2

#5:25pm: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका, नजमुल होसैन लौटे पवेलियन

# 5:15 pm: बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया है। भुवनेश्वर कुमार ने लिटन दास को 7 रन पर आउट कर दिया है। स्कोर 15/1

#5:12 pm: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रनों पर अंकुश लगा रखा है। 4 ओवर का केल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 14/0 बना लिए हैं।

#5:04pm: 2 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर 5/0

#4:58 pm: पहले ओवर का केल खत्म हो गया है। बांग्लादेश का स्कोर 4/0

#4:50 pm: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आ गए हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डाल रहे हैं।

# 4:40 PM: भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन,अंबाति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (wk),केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव,युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश की टीम- लिटन दास, नजमुल हुसैन शंटो, मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन, महमुदूल्लाह, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोसद्दक हुसैन, रूबैल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान.

#4:30 PM:  भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

Advertisment
Advertisment
Advertisment