Mohammad Wasim Jr Asia Cup 2022: 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा. वहीं 28 अगस्त को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान का एक और तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. यहां तक की उसे अस्पताल भी ले जाना पड़ा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोटिल हो गए हैं. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पहले ही चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद वसीम जूनियर को आईसीसी एकेडमी (ICC Academy) में मैच प्रैक्टिस (Match Practice) के दौरान पीठ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें एमआरआई (MRI) के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया. फिलहाल, उनकी इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले में वह बाहर हो सकते हैं. ऐसा हुआ तो बाबर आजम की मुश्किलें बढ़ जाएगी.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगर वसीम की चोटिल होते हैं तो इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) गंभीरता से लेगी. उन्हें एशिया कप से बाहर किए जा सकता है, क्योंकि अभी अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) भी खेलना है. ऐसे में पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पाकिस्तान के दोनों तेज गेंदबाज जो अच्छे फॉर्म में हैं उनका बाहर होना पाकिस्तान टीम के बड़ा झटका है.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत-पाक के दो स्टार ओपनर, जानें कौन है किस पर भारी