Advertisment

Asia Cup: एशिया कप में आग उगलता है Rohit Sharma का बल्ला, ODI फॉर्मेट में यह बड़ा रिकॉर्ड है नाम

Asia Cup Stats: एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता है.वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup: एशिया कप में आग उगलता है Rohit Sharma का बल्ला

Asia Cup: एशिया कप में आग उगलता है Rohit Sharma का बल्ला( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Most Runs In Asia Cup ODI : एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था और श्रीलंका की टीम चैंपियन बनी थी. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोलता है. वनडे फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. 

रोहित शर्मा के नाम है बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं. रोहित ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के 22 मैचों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक जड़ा है. इस बार भी फैंस और टीम इंडिया रोहित से ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.  

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : कौन हैं Aniket Choudhary? रोहित-कोहली को शाहीन अफरीदी के खिलाफ कर रहे हैं तैयार

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)  के नाम है. जयसूर्या ने 25 मैचों में 53 की औसत से 1,220 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी श्रीलंका के ही कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) है. संगकारा ने 24 मैचों में 1075 रन बनाए हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का इस लिस्ट में तीसरा नंबर हैं. सचिन ने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं. 

शोएब मलिक 17 मैच में 786 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि रोहित शर्मा 22 मैच में 745 रन बना चुके हैं और पांचवे नंबर पर हैं. वहीं अर्जुन राणातुंगा 19 मैच में 741 रनों के साथ छठे नंबर पर हैं. मुशफिकुर रहीम 21 मैच में 699 रनों के साथ 7वें, महेला जयावर्धने 28 मैच में 674 रनों के साथ 8वें, महेंद्र सिंह धोनी 19 मैच में 648 रनों के साथ 9वें और डी सिल्वा 24 मैच में645 रनों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं.

Rohit Sharma asia-cup-2023 asia-cup Babar azam Most Runs in Asia Cup most runs in asia cup odi Top 10 most runs in asia cup odi Most runs in asia cup odi all time most runs in asia cup history all format most runs in asia cup all format
Advertisment
Advertisment
Advertisment