IND vs PAK Naseem Shah: एशिया कप 2022 (Asia Cup) में रविवार को भारत (India) और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया. इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपना टी20 इंटरनेशनल (T20 International) डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में नसीम शाह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. दरअसल मैच में अपने ओवर दौरान नसीम शाह अपने क्रैम्प के दर्द से लगातार जूझ रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने अपने ओवर को पूरा किया. उनके इस जज्बे को देख सब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच नसीम का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद नसीम शाह रोते हुए मैदान से बाहर जा रहे थे. वह अपने दर्द से बहुत परेशान नजर आ रहे थे. वह तेजी से मैदान से बाहर की ओर जा रहे थे. जब उन्हें पानी दिया जा रहा था, तो वह पानी लेने से मना करते नजर आए. पाकिस्तान के खिलाड़ी और स्टाफ उनकी सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने मुंह को ढकते हुए मैदान से बाहर जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह रो रहे हैं और अपने आंसू पोंछ रहे हैं.
नसीम शाह ने अपने डेब्यू में ही धमाल मचाया. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आउट किया. नसीम शाह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. नसीम जब अपने स्पेल की आखिरी ओवर डाल रहे थे, तो वह लगातार क्रैम्प दर्द से जूझ रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना ओवर किया. जिसके बाद फैंस और क्रिकेट जगत के गिग्गज उनके इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Shaheen Afridi: दुबई से लंदन पहुंचे शाहीन अफरीदी, PCB ने बताई वजह