PAK vs AFG : अफगानिस्तान के आगे फ्लॉप हुआ पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर, एशिया कप में बाबर आजम की टीम कैसे करेगी भारत का सामना

PAK vs AFG 1st ODI: एशिया कप से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है. सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के फखर जमान 02, बाबर आजम 00, आगा सलमान 07 और मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर आउट हुए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
बाबर आजम जीरो पर आउट, एशिया कप से पहले पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ढेर

बाबर आजम जीरो पर आउट, एशिया कप से पहले पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ढेर( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PAK vs AFG 1st ODI : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले श्रीलंका में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज हम्बनटोटा में खेला जा रहा है. पहले वनडे में अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ढेर हो गया. अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं फखर जमान 02, आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने सिर्फ 62 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 112 पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 

इस वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. एशिया कप (Asia Cup 2023 ) की शुरुआत से पहले यह सीरीज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर देखी जा रही है. लेकिन पहले वनडे में अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : 'Virat Kohli उन्हें देख..', हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी पर अजीत अगरकर का दिलचस्प जवाब

पाकिस्तान से पहला मैच खेलेगी भारत

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. भारत और पाक (India vs Pakistan) के बीच यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. Asia Cup के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह अपना जलवा बिखेर सकते हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी खेलना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है. 

बता दें कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) Asia Cup में अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में खेलेगी. भारत-पाकिस्तान के समेत एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. इन टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

IND vs PAK Team India Rohit Sharma Indian Cricket team Babar azam rashid khan यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 बाबर आजम Pakistan Cricket PAK Vs AFG PAK Vs AFG ODI Pak vs afg 1st odi Pakistan vs Afghanistan ODI series pakistan cricket news
Advertisment
Advertisment
Advertisment