Advertisment

'मेरी टीम में भूख है', एशिया कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने भारत को चेताया

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Pakistani captain Babar Azam warned Team India

Pakistani captain Babar Azam warned Team India ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asia Cup 2023 : 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने वाली है, जिसमें अब एक सप्ताह का समय ही बचा है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम मंगलवार यानि आज से श्रीलंका में अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. मगर, इससे पहले बाबर ने हुंकार भरी है और एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को चेतावनी दी है. तो आइए आपको बताते हैं बाबर ने क्या-क्या कहा है...

Babar Azam का बयान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले पाक कैप्टन बाबर आजम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक दिन पहले कहा, ”इस टीम के हर खिलाड़ी में अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है. हर खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन करना चाहता है. आपने देखा ही होगा की पिछले कई मैचों में अलग-अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने हैं. यह किसी भी टीम के लिए एक पॉजिटिव साइन है. जब आप बड़े टूर्नामेंटों में प्रदर्शन करते हैं, तो टीम का और आपका पर्सनली काफी कॉन्फिडेंस बढ़ता है.”

ये भी पढ़ें : VIDEO : लीक हुआ बाबर आजम का ऐसा वीडियो, जिसने बढ़ा दी है टीम इंडिया की चिंता

पाकिस्तान को मिलेगा फायदा

30 अगस्त से एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इसके 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी के बचे 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका की कंडीशंस में खुद को ढ़ालने के लिए दिमाग लगाया और टूर्नामेंट से तुरंत पहले ही वनडे सीरीज वहां रख ली. इससे उनके खिलाड़ी उन कंडीशंस में ज्यादा अनुकूल हो जाएंगे और एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के ट्रॉफी जीतने के चांसेस बढ़ जाएंगे. 

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम :- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी. 

Source : Sports Desk

Babar azam babar azam news यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 बाबर आजम ICC World Cup 2023 PAK Vs AFG PAK Vs AFG ODI Pakistan vs Afghanistan ODI series pakistan cricket news
Advertisment
Advertisment