PAK vs BAN Toss Update: एशिया कप 2023 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में सुपर-4 में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के लिए टॉस हो चुका है. जिसमें टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुकाबला लाहौर के मैदान पर हो रहा है तो बारिश का कोई भी खलल नहीं होगा. उम्मीद करते हैं कि ग्रुप मुकाबलों के जैसे ही सुपर-4 के मैच हिट साबित हों. पाकिस्तान की बात करें तो टीम फिट नजर आ रही है. साथ में सभी प्लेयर कमाल का खेल दिखा रहे हैं. वहीं बांग्लादेश के लिए मुकाबला थोड़ा कठिन हो सकता है.
ऐसा है पिच का मिजाज
पिच की बात करें तो शुरूआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई दिख सकती है. इसके बाद हालांकि बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाएगा. इसके लिए बल्लेबाजों को संयम रखने की जरूरत है. पहली पारी में औसत स्कोर 300 के करीब का ही रहा है. पिछले 10 मैचों की बात करें तो पाकिस्तान 6 और बांग्लादेश 4 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही है.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद.
एशिया कप 2023 के लिए दोनो टीम:
पाकिस्तान टीम: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, उसामा मीर , सऊद शकील, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर.
बांग्लादेश टीम: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन। तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, एनामुल हक.
Source : Sports Desk