PAK vs BAN : पाकिस्तान के पेसर एशिया कप 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अगर अभी तक के Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टॉप 3 पर तीनों पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शामिल हैं. हारिस रऊफ 3 मैचों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने 7-7 विकेट झटके हैं. यानी कुल मिलाकर 30 में से 23 विकेट यह तीनों तेज गेंदबाज ने ही अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने नेपाल, भारत और अब बांग्लादेश तीनों टीमों को आलऑउट किए हैं.
टीम इंडिया को भी किया था ऑलआउट
पाकिस्तान के तेज गेदबाजों ने वनडे एशिया कप की एक पारी में तीसरी बार सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने एक पारी में 9 विकेट चटकाए थे. वहीं अब एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले इसी Asia Cup में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी पेसर्स ने 10 विकेट लेकर पहली बार वनडे एशिया कप में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा ने एशिया कप में रच दिया इतिहास, 1984 से जो नहीं हुआ वो कर दिखाया
वनडे एशिया कप की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट (पाकिस्तान पेसर्स)
10 विकेट- पाकिस्तान बनाम भारत, पल्लेकल 2023
9 - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलंबो 2004
9 - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, लाहौर 2023 (इसी मैच में)
The 🇵🇰 pace trio ruling the charts 👏#PAKvBAN | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/b1MUedU2BX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 6, 2023
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तानी पेसर्स का एक बार कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने बांग्लादेश की पूरी टीम को 193 रनों पर समेट दिया. इस पारी में हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. जबकि नसीम शाह ने 3 और शाहीन अफरीदी-फहीम अशरफ को 1-1 सफलता मिली. इससे पहले नेपाल को पाकिस्तान की टीम ने 104 और भारत को 266 रनों पर ऑलआउट किया था. Asia Cup 2023 के सुपर-4 में एक बार फिर 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत है. इस मैच में Team India को पाकिस्तानी पेसर्स से बच के रहना होगा.