बीते दिनों ऐसा लगने लगा था की एशिया कप 2023 को लेकर सारे विवाद खत्म हो गए हैं. चूंकि, ACC ने Asia Cup के लिए पाकिस्तान द्वारा सुझाए हाइब्रिड मॉडल को एक्सेप्ट कर लिया है. मगर, अब पाकिस्तान की ओर से फिर से बखेड़ा खड़ा होता दिख रहा है. असल में, PCB के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने हाइब्रिड मॉडल को ही ठुकरा दिया है और पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही खेलने की इच्छा जाहिर की है.
अशरफ के बयान ने मचाया हंगामा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने 'हाइब्रिड मॉडल' पेश किया था. इसके तहत एशिया कप के 4 मैचों का आयोजन पाकिस्तान में और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने हैं. अब जब ACC ने इस मॉडल को स्वीकार लिया है, तो पाकिस्तान की ही तरफ से इस मॉडसल को रिजेक्ट कर दिया गया है. दरअसल, PCB के संभावित अध्यक्ष अशरफ ने पाकिस्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहली बात तो ये है कि मैं पहले भी एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल का विरोध कर चुका हूं, क्योंकि मैं इसे सही नहीं मानता. ACC ने फैसला किया था की ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, तो ऐसा ही होना चाहिए.'
पाकिस्तान के बिना खेला जा सकता है Asia Cup
BCCI सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया. साथ ही साथ ही ये भी साफ कर दिया था की अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ऐसे में अशरफ ने अगर हाइब्रिड मॉडल को लेकर बगावत की, तो एशिया कप पाकिस्तान के बिना भी खेला जा सकता है. ACC के एक सदस्य ने बताया, 'एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को एक्सेप्ट कर लिया गया है और इसमें अब कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अशरफ जो चाहे, वो बोलने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं.'
भारत नहीं पाकिस्तान जाने को राजी
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई. मगर, बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था की वह कोई भी मैच खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगी. इसके बाद ही नजम सेठी ने सोच विचार कर हाइब्रिड मॉडल पेश किया था, जिसके अंतर्गत सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप के 4 मुकाबले पाकिस्तान और बाकी के मैच श्रीलंका में होने तय किए. मगर, अब यदि पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता और इसी तरह अपनी बात पर अड़ा रहता है, तो एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान के खेलने की उम्मीद कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : हेड कोच राहुल द्रविड़ को मिलती है विराट-रोहित से ज्यादा सैलरी, BCCI दिल खोलकर लुटाता है पैसे