IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रविवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 में अपनी जीत की शुरुआत की. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाई. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम की हार की वजह बताई. उन्होंने कहा कि वह अच्छी पार्टनरशिप नहीं कर पाए. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
बाबर ने कहा, 'हम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर जाना चाहते थे. नवाज ने आखिरी ओवर अच्छा किया, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. बैटिंग में हमारी अच्छी पार्टनरशिप नहीं लगी. यह हमने मिस किया. कम से कम 50 रनों की एक पार्टनरशिप आनी चाहिए थी. हमने कुछ रन कम बनाए.'
अपना डेब्यू करने वाले और शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर बाबर आजम ने कहा, 'फास्ट बॉलर में एग्रेशन तो होता ही है. नसीम शाह ने शाहीन अफरीदी की कमी महसूस नहीं होने दी. उसने नई बॉल से अच्छी गेंदबाजी की.' बाबर ने नसीम शाह (Naseem Shah) की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, 'उसको सिर्फ क्रेम्प है. उसका अभी डेब्यू हुआ है. मगर उसने जो विश्वास और एग्रेशन दिखाया, शानदार रहा है. मगर दबाव में क्रैम्प आ ही जाते हैं.
टॉस और हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस पर बाबर ने कहा, 'मैच में हम भी टॉस जीतते, तो पहले बॉलिंग ही करते, लेकिन ये कोई बहाना नहीं होता. हालांकि टॉस इतना ज्यादा मैटर नहीं करता है. आपका एफर्ट ज्यादा जरूरी है. कई बार 120 स्कोर में भी मैच जीत जाते हैं और कभी 150 में भी हार जाते हैं. हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने बॉलिंग और फिर बैटिंग में भी कमाल किया. बैटिंग में उन्होंने अच्छी तरह मैच खत्म किया.'
यह भी पढ़ें: INDvsPAK: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
भारत ने 5 विकेट से जीत की हासिल
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. कप्तान बाबर आजम सिर्फ 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. उसके बाद फखर जमान (Fakhar Zaman) भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की. मोहम्मद रिजवान एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार पाकिस्तान का विकेट गिरता गया और पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट गई. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 27 रन देकर चार विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दो विकेट हासिल हुए. वहीं आवेश खान (Avesh Khan) के खाते में एक विकेट गया.
पाकिस्तान के दिए हुए लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम इंडिया की भी शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल (KL Rahul) बिना खाता खोले आउट हो गए. उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन रोहित 12 रन बनाकर अपना आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली 35 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद टीम इंडिया मैच में पिछड़ती हुए नजर आ रही थी, लेकिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (33) ने इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई. हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.