Jay Shah vs PCB: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के एक बयान ने पाकिस्तान (Pakistan) में खलबली मचा दी है. अब जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ऑफिसियल जवाब आया है. पीसीबी ने कहा कि जय शाह का बयान इंटरनेशनल क्रिकेट के संबंधों को खराब कर सकता है. दरअसल जय शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय टीम (Team India) अगले साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तानी दौरे पर नहीं जाएगी, जिसकी वजह से एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जाए.
बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह की इस बयान पर हैरानी जताया है और निराशा प्रकट किया है. पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि शाह का बयान निंदनीय है और पीसीबी के बोर्ड मेंबर्स और एसीसी (ACC) के बोर्ड के साथ बिना किसी चर्चा या विचार विमर्श के इस तरह का दिया हुआ बयान आगे के भविष्य में आईसीसी के मैचों में पाकिस्तान का भारतीय दौरे को प्रभावित कर सकते हैं.
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘इस तरह के बयान में क्षमता है कि ये एशियाई और इंटरनेशनल क्रिकेट को विभाजित कर सकते हैं और इसके अलावा अगले साल वर्ल्ड कप 2023 और 2024 से 31 तक भारत में होने वाले भविष्य की आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं.’
पीसीबी के बयान के अनुसार, 'पीसीबी को अब तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं मिला है. पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद से अपील किया किया है कि वह महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए व्यावहारिक रूप से जितना जल्दी संभव हो अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाए.’
Source : Sports Desk