Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद टीम इंडिया 4 सितंबर को नेपाल का सामना करेगी. इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया को पहले दो मुकाबलों से पहले ही एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पहले दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह नंबर पांच पर कौन उतरेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. अब भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
राहुल द्रविड़ ने कही ये बात
राहुल द्रविड़ ने एशिया कप के लिए टीम का श्रीलंका रवाने होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम में नंबर-4 और 5 पर कौन खेलेगा इसकी काफी चर्चा हो रही है और ऐसा लगता है कि जैसे हमारे पास इस इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि इन नंबरों पर कौन बल्लेबाजी करेगा. मैं आपको 18-19 महीने पहले बता सकता था कि इन दो स्थानों पर कौन से तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी करेंगे. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इन नंबरों पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था और इसमें किसी तरह का संदेह नहीं था.
चोटिल हो गए ये खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि ये तीनों खिलाड़ी दो महीने के भीतर ही अंदर चोटिल हो गए. हमने इन दो स्थानों के लिए जिन तीन खिलाड़ियों के नाम तय किए थे वे सभी गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. आपको परिस्थितियों के अनुसार चलना पड़ता है और इन स्थानों पर अन्य खिलाड़ियों को आजमाकर देखना पड़ता है कि कौन इन पर फिट बैठ सकता है. वर्ल्ड कप पास में है और अगर वह फिट नहीं होते हैं तो ऐसी किसी परिस्थिति के लिए हमने अन्य खिलाड़ियों को आजमाया.
टीम इंडिया के कोच ने कहा कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए. इन दोनों को एशिया कप के लिए चुना गया है, हालांकि राहुल इस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.