Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका ने एशिया कप के सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया. अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से 2 रन से हारकर सुपर-4 में पहुंचने से चूक गई. दरअसल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन अफगानिस्तान टीम को सुपर-4 राउंड में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर या उससे कम ओवर में 292 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. हालांकि, इसके बाद भी अफगानिस्तान टीम के पास क्वालीफाई करने का मौका था, लेकिन मैच के बाद अफगान कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि हमें इसके बाद का समीकरण की जानकारी नहीं दी गई थी.
अफगानिस्तान टीम ने 292 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 37वें ओवर के खत्म होने पर 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए थे. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें 3 रनों की दरकार थी, 37.1 ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान आउट हो गए. जिसके बाद अफगानिस्तान टीम को लगा कि उनका सुपर-4 में पहुंचने का सपना यहीं टूट गया है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बड़ा अपडेट, मुकाबला एक बार फिर चढ़ सकता है बारिश की भेंट
वहीं नेट रनरेट की कैलकुलेशन के हिसाब यदि अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 293, या 37.3 ओवर में 294 या फिर 37.5 ओवर में 295 रन भी बना देती तब भी वो सुपर-4 में पहुंच सकती थी. हालांकि टीम 289 के स्कोर पर ही सिमट गई और उन्हें 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर राशिद खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राशिद खान अफगानिस्तान टीम के क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद निराश होकर घुटने पर बैठ जाते हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, अफगानिस्तान टीम के पास 37.1 ओवर के बाद Asia Cup 2023 के सुपर-4 में पहुंचने का मौका था, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान टीम मैनेजमेंट को नेट रनरेट के सभी कैलकुलेशन की जानकारी नहीं थी.