IND vs SL Ravindra Jadeja : एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया. नेपाल के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले Jadeja को पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिली थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मैच में उन्होंने एक विकेट लेते ही वनडे एशिया कप में इतिहास रच दिया. वह एक विकेट लेते ही वह एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले वह इरफान पठान के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर थे.
Ravindra Jadeja श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला विकेट लेते ही उन्होंने इरफान पठान को पीछे छोड़ा. अब वह भारत के लिए वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इरफान पठान ने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके थे. रवींद्र जडेजा ने एशिया कप के 24वां विकेट झटका.
यह भी पढ़ें: IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
मुरलीधरन -30 विकेट
रवींद्र जडेजा- 24 विकेट
इरफान पठान- 22 विकेट
कुलदीप यादव- 17 विकेट
सचिन तेंदुलकर- 17 विकेट
कपिल देव- 15 विकेट
ODI में बन सकते हैं ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय स्पिन
रवींद्र जडेजा ने अभी तक 181 वनडे मैचों में 199 विकेट अपने नाम किए हैं. यानी वह 200 विकेट पूरे करने से महज 1 विकेट दूर हैं. उनसे पहले भारत के लिए सिर्फ 6 गेंदबाज ही वनडे क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा छू पाए हैं. वहीं भारतीय स्पिनर्स की बात करें तो अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद रवींद्र जडेजा यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन सकते हैं.