Advertisment

IND vs PAK: सूर्यकुमार के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड, आज भी करेंगे कमाल !

हांगकांग के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार पारी खेली थी. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 26 बॉल में नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी

author-image
Chirag Sukhija
New Update
Surya Kumar Yadav

Surya Kumar Yadav( Photo Credit : Twitter @BCCI)

Advertisment

Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में भारत(India) का सामना अब पाकिस्तान(Pakistan) से है. इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारत, पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर यहां तक पहुंचा है. सुपर फोर में पहुंचने के लिए भारत ने पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था. हांगकांग के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार पारी खेली थी. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 26 बॉल में नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. इस मैच में सूर्यकुमार तब बल्लेबाजी करने आए थे जब भारत को तेज गति से रन बनाने की सख्त जरूरत थी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के मुकाबले में सूर्य एक अहम प्लेयर माने जा रहा हैं.

सूर्य के नाम दर्ज खास रिकॉर्ड
भारत के लिए टी-20 अतंरराष्ट्रीय मुकाबलों में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर आ गए है. उन्होंने इस साल अबतक टी-20 मुकाबलों में 514 रन बनाए हैं. सूर्य ने रोहित शर्मा के 2016 में बनाए 497 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हालांकि 2018 में रोहित शर्मा 590 रनों के साथ तीसरे स्थान पर भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak Super 4 match: स्लो ओवर रेट से चूकी निगाह तो हो जाएगा 'खेल', जानें क्यों

भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 रन: 
689 - शिखर धवन (2018)
641 - विराट कोहली (2016)
590 - रोहित शर्मा (2018)
514* - सूर्यकुमार यादव (2022)
497 - रोहित शर्मा (2016)

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान की गेंदबाजी से ऐसे निपटेगा भारत, ये है प्लान !

SKY करेंगे 'सूर्य उदय'!
भारत के लिए टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. सूर्य अब तक 25 टी-20 अतंरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने करीब 40 की एवरेज से 758 रन बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी लगाया है और वो पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के मुकाबले में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

IND vs PAK surya-kumar-yadav India vs Pakistan Live ind vs paK Live surya kumar yadav records IND vs PAK Score Asia cup 2022 ind v pak
Advertisment
Advertisment
Advertisment