Advertisment

Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा मैच

यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है. 

author-image
Roshni Singh
New Update
Ricky Ponting

Ricky Ponting( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Asia Cup 2022: यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत (India) 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भिड़ेगा. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार रहता है. फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रह रहे हैं. यह काफी हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है क्योंकि पिछली बार जब दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थी तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. भारतीय टीम (Team India)  इसका हिसाब पूरा करा चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है. 

पोटिंग ने आईसीसी रिब्यू के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, 'सिर्फ एशिया कप ही नहीं, किसी भी टूर्नामेंट में भारत से जीतना हमेशा कठिन होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार जब हम टी20 वर्ल्ड कप की बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत ज्यादा मजबूत नजर आता है. उनकी गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों की तुलना में बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.'

यह भी पढ़ें: PM Modi आज CWG पदक विजेताओं से मिलेंगे, भारत ने 61 मेडल पर किया था कब्जा

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मैं पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले को जीतने के लिए भारत के साथ रहूंगा. मैं पाकिस्तान की उपेक्षा नहीं कर रहा, क्योंकि वे एक अविश्वसनीय क्रिकेट राष्ट्र है, जो लगातार बेहतरीन खिलाड़ियों को मंच देते हैं.'

पोटिंग ने भारत और पाकिस्तान की मैच के बारे में कहा, 'एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते, जब भी इस तरह के मुकाबले होते हैं तो बैठकर देखना अच्छा होता है, क्योंकि हर चीज का स्तर बढ़ जाता है.'

गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 14 मैच हो चुके हैं, जिनमें से आठ मैच में भारत को जीत मिली है, जबकि पांच में भारत को हार का सामना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत और पाकिस्तान की पिछले आखिरी मैच की बात करें, तो यह दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड 2021 (T20 World Cup) कप के दौरान भिड़ी थी, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

India vs Pakistan IND vs PAK cricket news in hindi Rohit Sharma Cricket News उप-चुनाव-2022 ricky ponting भारत बनाम पाकिस्तान रिकी पोंटिंग पाकिस्तान बनाम भारत asia cup match Pakistan vs india Asia cup 2022 Asia Cup 2022 Schedule ind vs pak asia cup 2022 एश
Advertisment
Advertisment
Advertisment