IND vs ZIM 2022 : भारतीय टीम जिंबाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. इसके बाद एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप होना है. इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तुलना डिविलियर्स से की है और कहा है कि सूर्यकुमार यादव जिस तरीके से खेल रहे हैं वह डिविलियर्स की याद दिलाते हैं. और भारतीय टीम में डिविलियर्स के रूप में खेलते नजर आते हैं. रिकी पोंटिंग आगे कहते हैं कि सूर्यकुमार यादव किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं. हालांकि मध्यक्रम में खेलना उनके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि वह जितना ज्यादा लंबा खेलेंगे उतना ही टीम फायदे में रहेगी.
आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के दौरे पर सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके चलते यह मांग होने लगी है कि सूर्यकुमार यादव को ही T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में एक ओपनर के तौर पर देखा जाए. हालांकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी इसके विरोध में नजर आ रहे हैं और कुछ ने इसका पक्ष लिया है. अगर ऐसा होता है तो ये केएल राहुल के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा क्योंकि पिछले कुछ समय से चोट के चलते राहुल परेशान थे और जब वापस लौटे हैं तो अगर ऐसी बात होती है तो उनके करियर के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.
अगर उसके पक्ष की बात करें तो लोगों का यह मानना है कि सूर्यकुमार यादव इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के सभी मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. तो ऐसे में अगर यादव को ही T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में ओपन करा जाए तो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं केएल राहुल अभी अनफिट होकर टीम से बाहर हुए थे साथ में काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे तो ऐसे में टीम में वापस आना और फॉर्म को हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा. इसलिए टीम के लिए ओपनर के तौर पर वह अभी उपयोगी साबित नहीं हो पाएंगे.
वहीं अगर इसके विपक्ष की बात करें तो एक्सपर्ट का मानना है कि केएल राहुल हमेशा से ओपनिंग करते नजर आए हैं. हालांकि एक या दो मैंच फॉर्म हासिल करने में लग सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप उन्हें ओपनर के तौर पर हटा दो और वैसे भी विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव की बहुत जरूरत है. मान लीजिए शुरुआत में एक या दो विकेट जल्दी चले जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव निचले क्रम पर टीम को संभाल सकते हैं. अब ये देखना होता है कि क्या रिकी पोंटिंग की बात सही साबित हो पाती है या भारतीय टीम किसी और प्लान के साथ मैदान पर उतरती है.