Rohit Sharma IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. इस मैच में उतरते ही कप्तान रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड को अपना नाम किया.
पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही करेंगे कमाल
रोहित शर्मा ने अब तक वनडे एशिया कप में 24 मुकाबले खेले थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना एशिया कप का 25वां मैच खेलने उतरे हैं. इसी के साथ वह वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. Rohit Sharma मुशफिकुर रहीम और सनथ जयसूर्या की बराबरी कर कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने ODI Asia Cup में 25-25 मुकाबले खेले हैं. वहीं, उन्होंने मुथैया मुरलीधरन और कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने वनडे एशिया कप में 24-24 मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: कोहली तोड़ेंगे सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तान की होगी बत्ती गुल!
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी:
महेला जयवर्धने- 28 मैच
सनथ जयसूर्या- 25 मैच
मुशफिकुर रहीम- 25 मैच
अरविंदा डी सिल्वा- 24 मैच
मुथैया मुरलीधर- 24 मैच
कुमार संगकारा- 24 मैच
रोहित शर्मा- 25 मैच
भारत को जिताए कई मैच
रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे एशिया कप में 24 खेले हैं और 830 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक लगाया है. इसके अलावा 8 बार उन्होंने वनडे एशिया कप में 50 रन से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है. वह भारत की तरफ से वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर 971 रनों के साथ टॉप पर हैं.