Rohit Sharma On Flexibility : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बेबाक जबाव के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हुआ. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी पहुंचे, जहां टीम का ऐलान हुआ. वहीं टीम के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम चयन को लेकर पूछे गए कई सवालों का जवाब अपने अंदाज में दिया. इसी बीच एक सवाल बैटिंग ऑर्डर में लगातार होने वाले बदलाव को लेकर भी पूछा गया. इसके जवाब में रोहित ने कहा कि हम टीम में फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं और कुछ सोचकर हम फैसला लेते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'जो ओपनर की जगह है वह वहीं बैटिंग करता है. तीन नंबर वाला 3 पर ही खेलता है. केएल राहुल आता ता तो 5 नंबर पर खेला था. हार्दिक पांड्या 6 पर खेलता है. 7 पर जडेजा आता है. नंबर 4 और 5 में कुछ ऊपर नीचे हो जाता है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है. उतना तो फ्लेक्सिबिलिटी टीम में जरूरी है. मैने भी अपने करियर की शुरुआत में अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की है, तो ऊपर से नीचे तक बैटिंग हर युवा बललेबाजों ने किया है. मैं फ्लेक्सिबिलिटी की बात कर रहा हुुं. ये नहीं की ये ओपनर है तो इसे 8 नंबर पर भेज दो और 8 नंबर वाले को ऊपर बल्लेबाजी करने भेज दो. ये पागलपंती हम नहीं करते. जो खिलाड़ी 4, 5 और 6 पर आते हैं उन्हें फ्लेक्सिबल होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: ASIA CUP 2023 : युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका? खुद चीफ सिलेक्टर ने बताई बड़ी वजह
श्रेयस अय्यर और राहुल की हुई टीम में वापसी, सैमसन रिजर्व खिलाड़ी
30 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है, जो लंबे वक्त से NCA में रिहैब से गुजर रहे थे. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो वाकई बीसीसीआई का चौकाने वाला फैसला है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट, जो सबसे अधिक चर्चा का विषय था, उसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है. युजवेंद्र चहल का टीम से पत्ता कट गया है.
इस टीम में संजू सैमसन को बतौर बैकअप विकेटकीपर चुना गया है. इस स्क्वाड में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं है, जबकि चर्चा थी की बोर्ड इन दोनों में से किसी एक स्पिनर को स्क्वाड में शामिल करेगा. रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं, तो वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान चुना गया है.