Team India For Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा, लेकिन अब तक इसके लिए टीम इंडिया को ऐलान नहीं हुआ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन करना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 अगस्त को होगा.
एशिया कप के लिए केएल राहुल फिट, लेकिन श्रेयस अय्यर...
एशिया कप के लिए टीम सेलेक्शन से पहले एक मीटिंग होगी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी हिस्सा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. ऐसे में उनका टीम में शामिल होने लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवाल बरकरार है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : 2008 से 2023 तक ऐसा रहा है कोहली के 15 सालों का सफर, वीडियो देख हो जाएंगे दीवाने
इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं सिलेक्टर
एशिया कप के लिए टीम में केएल राहुल का चयन लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में सवाल बरकरार है कि क्या वह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? ऐसा माना जा रहा है कि अगर श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं बनते हैं तो सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. इसके अलावा वेस्टइंडीज सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर भी टीम मैनेजमेंट दांव लगा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर खासा प्रभावित किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : हार्दिक पांड्या को रिलीज करेगी गुजरात टाइटंस! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप