Shaheen Shah Afridi, IND vs PAK : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा और हाईवोल्टेज वाला मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पल्लेकल में खेला जा रहा है. टीम इंडिया को 27 रनों के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 11 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफीदी (Shaheen Afridi) ने अपना शिकार बनाया. यह मुकाबला बारिश की वजह से कुछ देर के लिए रुका था. लेकिन जैसे ही शुरू हुआ, भारत ने दो बड़े विकेट गंवा दिए. रोहित को बोल्ड आउट करने के बाद शाहीन के अगले शिकार विराट कोहली बने. इसके साथ ही शाहीन अफरीदी ने एक नया इतिहास रच दिया, जो इससे पहले वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को शाहीन शाह अफरीदी ने किया क्लीन बोल्ड
रोहित पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट होने से बाल-बाल बच गए, लेकिन फिर पांचवें ओवर में आखिरकार शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का शिकार कर ही लिया. उन्होंने पांचवे ओवर में रोहित शर्मा को शानदार बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित ने 22 गेंदों में 11 रन बनाए. इसके बाद Shaheen Afridi ने 7वें ओवर में विराट कोहली के रूप में भारत को दूसरा तगड़ा झटका दिया. Virat Kohli मजह 4 रन बनाए.
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी
इस तरह से शाहीन शाह अफरीदी ने एक बार फिर से टीम इंडिया के दो बड़े बल्लेबाज Rohit Sharma और Virat Kohli को पवेलियन भेजकर खलबली सी मचा दी. इसके साथ ही शाहीन शाह अफरीदी ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे की एक ही पारी में बोल्ड कर दिया हो, इससे पहले किसी गेंदबाजों ने ये कारनामा नहीं किया था.