Shoaib Akhtar on Virat Kohli: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम रविवार (4 सितंबर) को एशिया कप के सुपर-4 में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में भी विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी नजर रहेगी. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में 35 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वह शॉट सिलेक्शन पर कंफ्यूज नजर आ रहे थे. लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ 59 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद से ऐसे माना जा रहा है कि कोहली अपने फॉर्म में वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का ऐसा मानना है कि विराट कोहली जल्द ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट कोहली गेंद को मिडिल में सही से नहीं खेल पा रहे हैं. दोनों ही पारियों में थोड़ी गड़बड़ रही. विराट कोहली ने 59 रन बनाए और मैं उन्हें बेस्ट ऑफ लक कहता हूं.'
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: IPL 2023 में एमएस धोनी ही करेंगे CSK की कप्तानी, फ्रेंचाइजी ने की पुष्टि
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को सलाह दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक देख लें कि वह इस फॉर्मेट में अच्छा कर पाते हैं कि नहीं अगर वह नहीं कर पाते तो उन्हें इस फॉर्मेट को छोड़ देना चाहिए. उन्हें 30 शतक और लगाने हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'विराट कोहली को मेरी यह सलाह है कि वो टी20 वर्ल्ड कप तक देख लें कि यह फॉर्मेट उन्हें मुताबिक है या नहीं. 30 शतक और लगाने हैं आगे.'
बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 70 शतक लगा चुके हैं. लेकिन नवंबर 2019 के बाद से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है. अख्तर ने इसपर बात करते हुए कहा, 'आप हमेशा महान प्लेयर बने रह सकते हैं. यह बेहद मुश्किल होने वाला है. 30 शतक लगाने आसान नहीं हैं. लेकिन लंबे फॉर्मेट में खेलने से क्रीज पर जमने का ज्यादा मौका मिलता है.'
शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली कोशिश कर रहा है लेकिन अब उसके पास समय बहुत कम है. विराट कोहली को अच्छा स्ट्राइक रेट रखना होगा और टीम की जीत के बारे में भी सोचना होगा. विराट कोहली पॉजिटिव है. मैं चाहता हूं कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़े. हालांकि यह मुमकिन नज़र नहीं आता है. लेकिन विराट कोहली ऐसा खिलाड़ी है जो इसे भी मुमकिन बना सकता है.'