Asia Cup 2022: 27 अगस्त से यूएई (UAE) में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाथों में ही रहेगी. वहीं कई स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की है. एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ 28 अगस्त को है. टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन एक ऐसे बल्लेबाज को टीम में जगह नहीं दी गई जिसने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाया है.
श्रेयस को नहीं मिली टीम में जगह
एशिया कप के लिए कई भारतीय धुरंधर खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है. लेकिन इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. श्रेयस अय्यर का 2022 में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया था. श्रेयस अय्यर भारत के एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022 Medal Tally: भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा, जीते कुल 61 मेडल, 22 Gold पर कब्जा
इस साल किया है शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर का 2022 में टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है. अय्यर ने इस साल टी20 में कुल 14 मैचों में 142 से ज्यादा के स्ट्राइक से 449 रन बनाए हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर का वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में वह अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. श्रेयस अय्यर ने अपने आखिरी 6 टी20 मुकाबलों में 0, 28, 0, 10, 24, 64 रन बनाए हैं. शायद यही वजह है कि सेलेक्टर्स ने उनकी जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया.
HIGHLIGHTS
- एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
- विराट-केएल राहुल की हुई वापसी
- श्रेयस को नहीं मिली टीम में जगह