PAK vs NEP, Multan Cricket Stadium: एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुल्तान के मैदान पर आमने-सामने है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का खूब मजाक बन रहा है. दरअसल, पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला देखने बेहद कम तादाद में फैंस मुल्तान स्टेडियम आए हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
बता दें कि 15 साल बाद पाकिस्तान में एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है. एशिया कप आखिरी बार पाकिस्तान में साल 2008 में खेला गया था. अब पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला मुल्तन में खेला जा रहा है. PAK vs NEP मैच को देखने बेहद कम तादाद में फैंस मुल्तान स्टेडियम पहुंचे हैं. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में बेहद कम तादाद में फैंस नजर आ रहे हैं.
Crazy Crowd in #PAKvsNEP Game🤣🤣
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) August 30, 2023
And they wanted Asia cup to happen in Pakistan, thank god it got Shifted in srilanka! pic.twitter.com/h0KTRZuZym
एशिया कप 2023 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच मुल्तान में खेला जा रहा है. एशिया कप के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. Pakistan के पास एशिया कप की मेजबानी के अधिकार के बावजूद वहां पर सिर्फ 4 मैचों का ही आयोजन किया जाएगा. वहीं फाइनल सहित बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. दरअसल टीम इंडिया ने सुरक्षा की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : धोनी के तैयार किए हुए ये 2 गेंदबाज भारत के लिए कहीं रोड़ा न बन जाएं, एशिया कप में दिखाएंगे दम