Advertisment

Asia Cup: भारत-पाक मैच से पहले सौरभ गांगुली का संदेश, कहा-टॉफी जीतने पर ध्यान दें टीम इंडिया

सौरभ गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया को एशिया कप का मैच भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के तौर पर नहीं देखना चाहिए, बल्कि भारत को ट्रॉफी जीतना पर ध्यान देना होगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
1001762 1

Sourav Ganguly( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

27 अगस्त से यूएई में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) 23 अगस्त को दुबई (Dubai) के लिए रवाना होगी. चार साल बाद एशिया कप का आयोजन हो रहा है. एशिया कप का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में होना था लेकिन वहां के राजनीतिक और आर्थिक हालात को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया. भारत (India) इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलने उतरेगा. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा. 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपना बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया को एशिया कप का मैच भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के तौर पर नहीं देखना चाहिए, बल्कि भारत को ट्रॉफी जीतना पर ध्यान देना होगा. भारत और पाकिस्तान पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड 2021 में एक दूसरे से भिड़े थे तब भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk: एलन मस्क खरीदेंगे अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम, ट्वीट कर किया ऐलान

एशिया कप को लेकर बातचीत करते हुए सौरभ गांगुली ने कहा, 'मैं इसे एशिया कप के तौर पर देख रहा हूं. मैं भारत बनाम पाकिस्तान के रूप में कोई टूर्नामेंट नहीं देखता. जब मैं अपने खेल के दिनों में हुआ करता था, तो भारत बनाम पाकिस्तान मेरे लिए सिर्फ एक मैच होता था. मैं हमेशा टूर्नामेंट जीतना चाहता था. भारत एक अच्छी टीम है और उसने हाल के दिनों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह टीम एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.' 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने की बात करें तो दोनों टीमों 14 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. जिसमें भारत ने 8 बार जीत हासिल की है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. 

एशिया कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान,  फखर जमान, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

India vs Pakistan cricket news in hindi Cricket News उप-चुनाव-2022 bcci Sourav Ganguly बीसीसीआई Cricket Cricket news भारत बनाम पाकिस्तान latest cricket news लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज Asia cup 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment