Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में श्रीलंका(Sri Lanka) और पाकिस्तान(Pakistan) को फाइनल से पहले आज सुपर फोर(Super Four) का मुकाबला खेलना है. ये सुपर फोर का आखिरी मैच. हालांकि इसका फाइनल मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन दोनों ही टीमें जीत के साथ अपना कॉन्फिडेंस बूस्ट करना चाहेंगी. आपको बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच रविवार, 11 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले दोनों ही टीमें सुपर फोर में 2-2 मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची है. फाइलन से पहले दोनों टीमें प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. ऐसे में क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आइए जानते हैं.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11:
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, गुणाथिलका, भानुका राजपस्का, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, मदुशंका, असिथा फर्नांडो
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: फॉर्म में विराट, लेकिन चोटिल गेंदबाजों से कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप?
दुबई में मैच, कैसी है पिच ?
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दुबई की इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन टॉस जीतकर टीम पहले गेंजबाजी करना चाहेगी. पिच के सपाट होने के कारण टीमें बड़ा स्कोर करने को देखेंगी.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के 71वां शतक पर झूम उठा क्रिकेट जगत, ऐसे दी बधाई
श्रीलंका-पाक में किसका पलड़ा भारी ?
श्रीलंका और पाकिस्तान ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें पाक का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका को 8 मुकबालों में जीत मिली है.