IND vs HK Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ 31 अगस्त को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से जीत हासिल कर एशिया कप के सुपर -4 में अपनी जगह बनाई. इस मुकाबले में इंडिया के 360* कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार ने हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 68 रन ठोक डाले. इसमें से 26 रन तो उन्होंने आखिरी ओवर से बटोरा. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया 192 रन बना पाई.
सूर्यकुमार ने पारी के आखिरी ओवर में 26 रन जड़कर टी20 के रिकॉर्ड (T20 Records) को भी नाम किया. सूर्यकुमार यादव अब पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) बन गए हैं. उन्होंने इस ओवर में चार छक्के लगाए थे और एक डबल लिया था, इस तरह उन्होंने 26 रन बटोरे. इससे पहले 20वें ओवर में भारत की ओर से ज्यादा रन दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बनाए थे. उन्होंने 20वें ओवर में 19 रन बनाए थे, वहीं सूर्यकुमार भी एक बार 20वें ओवर में 19 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, कोहली को दिया ये गिफ्ट
भारतीय बल्लेबाजों द्वारा 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन
सूर्यकुमार यादव- 26 रन, हांगकांग के खिलाफ, 31 अगस्त 2022
दीपक चाहर- 19 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ, 12 नवंबर 2021
रोहित शर्मा- 19 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 6 नवंबर 2018
सूर्यकुमार यादव- 19 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 20 फरवरी 2022
20वें ओवर में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन
डेविड मिलर बनाम पाकिस्तान- 28 रन
मार्लोन सैमुएल्स बनाम बांग्लादेश- 28 रन
जॉर्ज बेली बनाम इंग्लैंड- 26 रन
एरोन फिंच बनाम न्यूजीलैंड- 26 रन
ए. हुसैन बनाम इंग्लैंड- 26 रन
सूर्यकुमार यादव बनाम हांगकांग- 26 रन