IND vs SL: भारत के नाम हो गया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

Team India Biggest Win in ODI History: भारत और श्रीलंका के बीच में आज एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने ना सिर्फ ये मुकाबला जीता बल्कि ओडीआई के इतिहास में सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली.

Team India Biggest Win in ODI History: भारत और श्रीलंका के बीच में आज एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने ना सिर्फ ये मुकाबला जीता बल्कि ओडीआई के इतिहास में सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
team india biggest win in odi history

team india biggest win in odi history( Photo Credit : Twitter)

Team India Biggest Win in ODI History: भारत और श्रीलंका के बीच में आज एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने ना सिर्फ ये मुकाबला जीता बल्कि ओडीआई के इतिहास में सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली. जी हां. श्रीलंका से मिले 51 रन के टारेगट को सिर्फ 6.1 ओवरों में हांसिल कर लिया. यानी टीम इंडिया ने 263 बॉल रहते इस मुकाबले में जीत हांसिल कर ली. और बना दिया वनडे क्रिकेट में एक कमाल का रिकॉर्ड. इस तरह के खेल की उम्मींद हममें से कोई भी क्रिकेट प्रेमी ने नहीं की थी. एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया ने पूरी तरह से दबदबा कायम रखा. अब आपको बताते हैं कि उन तीन मैचों के बारे में जो वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत बने.

1. इंग्लैंड ने जीता था 277 गेंद पहले मुकाबला

Advertisment

साल 1979 में इंग्लैंड और कनाडा की टीमें आमने-सामने थीं. उस समय 60 ओवर के वनडे मैच हुआ करते थे. कनाडा के 45 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 13.5 में ही 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर मैच जीत लिया था. यानी 277 गेंद अभी भी मुकाबले में बची थीं. लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड ने सारा खेल खत्म कर दिया था. ये मैच अभी तक नंबर 1 के पाएदान पर मौजूद है. हालांकि ये 60 ओवर के मुकाबले के लिए जाना जाता है. 

2. श्रीलंका ने भी कर दिया था कमाल

साल 2001 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ था.जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.4 ओवर में 34 रनों पर ही ढेर हो गई थी. जिम्बाब्वे के 34 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 274 गेदें बाकी रहते हुए महज 4.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए. यानी ये मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था. श्रीलंका का ये कारनामा देखकर हर कोई सन्न रह गया था. 

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा का नया कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट में किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर पाया

3. इससे पहले भी श्रीलंका ने कनाडा को किया था परेशान

साल 2003 में खेले गए विश्व कप के मैच में 11 विकेट गिरे थे. मुकाबला हो रहा था श्रीलंका और कनाडा के बीच. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 36 रन बनाए थे और ऑलआउट हो गई थी. कनाडा के 36 रनों के जवाब में श्रीलंका ने महज 4.4 ओवर में ही 272 गेंदें बाकी रहते हुए टारगेट को अपने नाम करने में सफल हुई. 

Source : Sports Desk

Team India Biggest Win India vs Sri Lanka Live Score Asia Cup final Live Updates asia-cup-final Team india record in odi
Advertisment