IND vs PAK : 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले में IND vs PAK दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगी. लेकिन, इस बीच पाकिस्तान की एक चाल उसी पर उल्टी पड़ गई है और उसकी कमजोरी जगजाहिर हो गई है. जिसका फायदा अब एशिया कप 2023 में भारत सहित सभी टीमें उठाना चाहेंगी...
PCB ने बनाया था जीतने का प्लान
एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इसके 4 मैच पाकिस्तान में, जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. ऐसे में पीसीबी ने अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका भेजा, ताकि उनकी टीम वहां रहकर श्रीलंका की परिस्थितियों में अच्छी तरह ढ़ल जाए. हुआ भी कुछ ऐसा ही... अफगानिस्तान के साथ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 3-0 से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराए बारिश के बादल, मौसम अपडेट बहुत खराब
उल्टा पड़ गया पूरा प्लान
कहने को तो बाबर आजम की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को जीत लिया. मगर, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता की उनकी सबसे बड़ी कमजोरी सबके सामने आ गई. दरअसल, पाक का बॉलिंग अटैक इस समय सबसे खतरनाक बॉलिंग अटैक में से एक है. मगर, इस पूरी सीरीज में एक बात देखी गई की शुरुआत में पाक बॉलर्स जितने अटैकिंग रहते हैं, बीच के ओवर में उतने नहीं होते. उदाहरण के लिए यदि आप तीसरे ODI मैच को देखें, तो 22 ओवर तक अफगानिस्तान के 6 विकेट चटका लिए थे. ऐसा लग रहा था की अब अगले कुछ ओवर में ही पूरी टीम को ऑलआउट कर देंगे. मगर, ऐसा नहीं हुआ और मैच 48.4 ओवर तक पहुंचा. अफगानिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया.
इसका मतलब ये है कि, यदि किसी टीम के बल्लेबाज शुरुआत के कुछ ओवर्स तक पाक बॉलर्स को संभाल ले, तो वो बीच के ओवर में खुलकर रन बना सकती है और अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : यहां देखें एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
Source : Sports Desk