IND vs PAK Asia Cup 2023 Top 5 Big Fights: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट के गलियारों में इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर प्रिडिक्शंस हो रही हैं. कोई कह रहा है की भारत जीतेगा, तो किसी का मानना है की पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में कितनी बार लडाई-झगड़े हुए हैं. इतना हुए हैं कि मैच को रद्द करने तक की नौबत आ गई है. आपको उन पांच बड़े मौकों के बारे में बताते हैं.
14 ओवर में ही रद्द हुआ मुकाबला
20 दिसंबर 1989. भारत की टीम पाकिस्तान में थी. कराची के मैदान में वनडे चल रहा था. मनोज प्रभाकर की गेंदों का सामना पाकिस्तानी कर नहीं पा रहे थे. 28 रनों पर पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके थे. तभी पाकिस्तानी दर्शकों ने भारतीय क्रिकेटरों पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. जावेद मियांदाद ने कोशिश की, दर्शकों को समझाने की लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस मैच में अजहरुद्दीन को चोट भी लग गई थी. हालात देखते हुए 14 ओवर में ही इस मैच को रद्द करना पड़ा.
बाउंसर ने खत्म किया खेल
1978 में पाकिस्तान के साहीवाल में भारत और पाकिस्तान के बीच क्वेटा में एक मुकाबला हुआ. ये सीरीज का तीसरा मुकाबला था. पाकिस्तान ने 40 ओवर में 205 रन बनाए. भारत ने 37 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए थे. पाकिस्तानी गेंदबाज़ सरफराज़ नवाज़ लगातार बाउंसर मारने लगे. अम्पायर भी उनके फेवर में ही थे. भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी इस बात से नाराज हो गए. आगे खेलने से इंकार कर दिया. लेकिन पाकिस्तानी अंपायरों ने नियमों का हवाला देकर इस मैच को अपने खाते में डाल दिया.
वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल में हो गई तकरार
1996 का वर्ल्डकप क्वाटर फाइनल. वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल में मार हो गई. माने बवाल हो गया था. आमिर सोहेल ने चौका मारा और फिर प्रसाद को छेड़ दिया. अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल की गिल्लियां उड़ा दीं. और पवेलियन लौटने का इशारा कर दिया.
हरभजन सिंह और मोहम्मद युसूफ का मामला तो याद ही होगा
2003 में वर्ल्डकप वाला मुकाबला. हरभजन सिंह और मोहम्मद युसूफ के बीच बवाल हो गया था. मारपीट तक बात पहुंच गई थी. हरभजन ने खुद इस बात तो बताया था. उन्होंने कहा था कि युसुफ ने उन पर पर्सनल कमेंट किया. धर्म पर कमेंट किया जिसके बाद दोनों ने छुरी कांटे उठा लिए थे.
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी ने बढ़ा दी थी गर्मी
2007 में कानपुर वाला मुकाबला. इसमें गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी भिड़ गए थे. गंभीर ने अफरीदी की गेंद पर चौका लगाया था. फिर अगली गेंद पर रन लेने के दौरान अफरीदी से उनकी टक्कर हो गई थी. फिर तो दोनों के बीच बवाल शुरु हो गया. मैच रैफरी ने दोनों पर भारी जुर्माना ठोका था.
Source : Sports Desk