Advertisment

IND vs PAK: मैच से पहले आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बड़े खिलाड़ी को लगी गेंद!

Virat Kohli Injured in Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच में कल मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप 2023 की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए शानदार रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
virat kohi injured in practice match ahead of ind vs pak clash

virat kohi injured in practice match ahead of ind vs pak clash( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Virat Kohli Injured in Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच में कल मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप 2023 की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए शानदार रही है. हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम भी अपना पहला मुकाबला जीतने में सफल रहे. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक निराशा भरी खबर सामने आ रही है. खबर टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी हुई है. अगर ऐसा हो गया तो टीम इंडिया के लिए समस्या बड़ी हो जाएगी. इसलिए टीम के रन मशीन को फिट रहना जरूरी है.

कोहली के लगी गेंद

दरअसल खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली प्रैक्टिस करने के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनके गेंद शरीर पर लगी है. हालांकि चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि हम सभी फैंस ईश्वर से यही प्रार्थना करेंगे विराट कोहली फिट रहें. जिससे कल होने वाले बड़े मुकाबले में टीम इंडिया आसानी से पाकिस्तान को मात दे दे. हालांकि अभी ये रिपोर्ट्स ही हैं. इसके बारे में कुछ औपचारिक नहीं बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : पल्लेकेले में रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह के आंकड़े देख पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश!

ऐसा है एशिया कप का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आज तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 16 बार भिड़ंत हुई है. इन 16 में से 9 बार भारत ने पाकिस्तान को पीटा है, जबकि पाकिस्तान ने 6 मैचों में भारत को शिकस्त दी है. और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका.  भारत सात बार एशिया कप का विजेता रह चुका है और दो बार पाकिस्तान भी इसे जीत चुका है. साल 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में भारत ने एशिया कप जीता था. वहीं 2000 और 2012 में पाकिस्तान ने इसे हासिल किया था.

Source :

India vs Pakistan Team India asia-cup virat kohli injury
Advertisment
Advertisment