Asia Cup से पहले Virat Kohli ने पास की Yo-Yo Test, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट में हिस्सा लिया था. कोहली ने शानदार स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट पास किया किया और खुशी जाहिर की.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup से पहले Virat Kohli ने पास की Yo-Yo Test

Asia Cup से पहले Virat Kohli ने पास की Yo-Yo Test( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli's Yo Yo Test : एशिया कप का 30 अगस्त से आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं. लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे आगे दिख रहे हैं. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु के करीब अलूर में 6 दिन का कैंप शुरू किया है, जहां खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास तवज्जो दिया जा रहा है. इसी बीच विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. 

Virat Kohli ने Yo-Yo Test पास करने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह बिना टी-शर्त पहने मैदान पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपना यो-यो टेस्ट खत्म करने के बाद की खुशी जाहिर की. कोहली ने लिखा, 'खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी.' इसके आगे उन्होंने Yo-Yo Score 17.2 लिखा और Done लिखा. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच लगाया था शतक 

विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से आखिरी मैच खेला था. अब एशिया कप के ज़रिए वे मैदान पर वापसी करेंगे. टेस्ट सीरीज में खेला गया आखिरी मैच उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच था, जिसमें उनके बल्ले से शतक निकला था. हालांकि इसके बाद कोहली वनडे सीरीज के एक मैच में भी टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन वे बैटिंग के लिए नहीं आए थे. 

यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग

पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगा पहला मैच 

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान और श्रीलंका की सरजमीं पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे, जिसमें 4 पाकिस्तान में और फाइनल मिलाकर 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा. Asia Cup में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. 

Virat Kohli Indian Cricket team asia-cup-2023 asia-cup यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 कप्तान विराट कोहली YoYo test VIRAT KOHLI YoYo test Virat Kohli's Yoyo test Indian team yoyo test Team india yoyo test Rohit Sarma Rohit Sharma yoyo test before asia cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment