IND vs PAK Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच में आज रिजर्व डे पर मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. इसी के साथ किंग कोहली यानी विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 13 हजार रन बनाए हैं. इस मैच से पहले विराट को 98 रन की जरूरत थी. जिसे कोहली ने आसानी से पा लिया. मुश्किल हालत थे, लेकिन कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सब कुछ आसान कर दिया. कोहली ने इसी के साथ सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. अब सचिन और सनथ जयसूर्या के बाद कोहली तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जो 13000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था ये कारनामा
सचिन ने भी साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था. विराट भी पाकिस्तान के खिलाफ यही रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इसके अलावा जब सचिन ने 13 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे, तब टीम इंडिया 12 रन से ये मुकाबला जीतने में सफल रही थी. अब उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली के रिकॉर्ड वाले इस मैच में टीम इंडिया भी जीत अपने नाम कर ले. विराट कोहली 57.08 की औसत से वनडे में रन बनाते हुए आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ औसत विराट का और बढ़ जाता है.
दूसके छोर से मिली मदद
दूसरे छोर से केएल राहुल ने विराट कोहली की मदद की. रन की गति को कम नहीं होने दिया. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. टीम के लिए वो काम किया है जिसकी उम्मीद इन दो बड़े बल्लेबाजों से की जा रही थी. दोनों ने गेदबाजों की फेवरेट कंडीशन में बखूबी बड़े शॉट्स खेले जो टीम इंडिया के काम आए. अब सारी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 357 रन यानी पहाड़ जैसा स्कोर दिया है.
Source : Sports Desk