Asia Cup 2023, Virat Kohli : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस 31 अगस्त से टूर्नामेंट का आगाज होगा और 17 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार Asia Cup का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. एशिया कप का सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान (Pakistan) में खेला जाएगा. इसके अलावा बचे हुए कुल 9 मुकाबले का आयोजन श्रीलंका (Sri Lanka) में होगा. हालांकि अभी मैचों का शेड्यूल और वेन्यू जारी नहीं हुआ है. ऐसे तो विराट कोहली के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन एशिया कप में उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आस-पास अब तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है. आज हम उनके एक बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.
कोहली के नाम दर्ज है एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली को रन मशीन कोहली, चेज मास्टर यूंही नहीं कहा जाता है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कई बेहतरीन पारियां खेली है और अपने नाम कई रिकॉर्ड को दर्ज किया है. उन्होंने कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बनाए हैं जो किसी बल्लेबाज के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है. विराट कोहली का एशिया कप में एक ऐसा ही रिकॉर्ड है. विराट के नाम एशिया कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत टोटल रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने पाकिस्तान (Pakistan)के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Tickets : वर्ल्ड कप के लिए 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे टिकट, यहां जानें पूरी डिटेल्स
दरअसल एशिया कप में 18 मार्च 2012 को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 330 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान के द्वारा दिए गए रनों का पीछा करते हुए कोहली ने 183 रनों की पारी खेली थी. कोहली के इस रिकॉर्ड के आगे एशिया का कोई बल्लेबाज आज तक टिक नहीं पाया.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप पर भारतीय कप्तान