एशिया कप 2022 में भारत (India) ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग (Hong Kong) को 40 रनों से हराया. इस जीत साथ भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच गया है. हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्ले से धमाल मचाया. मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचा था, जहां सूर्यकुमार और विराट कोहली ने शॉट नहीं लगाया. कोहली और सूर्यकुमार ने हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई थी.
इस मुकाबले में लंबे समय के बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक आया. कोहली ने इस मैच में अपना 31वां टी20 अर्धशतक लगाया. विराट ने 44 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इस मुकाबले में एक ऐसा भी नजारा देखने को मिला, जिसे देख सब देख हैरान हो गए. जब विराट कोहली 6 साल बाद गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
6 साल बाद विराट ने की गेंदबाजी
King bowling 😍#ViratKohli #INDvHK pic.twitter.com/AWtzBbvsOH
— CS (@_C_S___) August 31, 2022
विराट कोहली का विकेट
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे. भारत के दिए हुए रनों का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और उन्हें 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा.