भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया। दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया।
इससे पहले दिन में एथलेटिक्स की 400 मीटर स्पर्धा की पुरुष और महिला वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुए। हिमा दास ने रविवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक जीता जबकि मोहम्मद अनस ने पुरुषों की रेस में दूसरा स्थान हासिल किया।
महिला वर्ग में निर्मला और पुरुष वर्ग में राजीव अरोकिया थोड़े अंतर से कांस्य पदक जीतने के चूक गए। 18 साल की हिमा ने यहां जीबीके मेन स्टेडियम में आयोजित फाइनल में 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया।
हिमा ने 50.79 सेकेंड का समय निकालकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने कल सेमीफाइनल में बनाया था। वहीं भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
और पढ़ें: Asian Games 2018: सायना नेहवाल और पी वी सिंधु की ऐतिहासिक जीत, सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची
सायना ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 2-0 से और सिंधु ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की ही खिलाड़ी नितचाओन जिंदापोल 2-1 से मात दी। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में रत्चानोक को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर बाहर किया।
Source : IANS