Asian Games 2018 : एथलेटिक्स की 400 मीटर में हिमा दास और मोहम्मद अनस ने जीता रजत पदक

हिमा दास ने रविवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक जीता जबकि मोहम्मद अनस ने पुरुषों की रेस में दूसरा स्थान हासिल किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Asian Games 2018 : एथलेटिक्स की 400 मीटर में हिमा दास और मोहम्मद अनस ने जीता रजत पदक

हिमा दास (फोटो : PTI)

Advertisment

भारत को 18वें एशियाई खेलों में एथलेटिक्स की 400 मीटर स्पर्धा की पुरुष और महिला वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुए। हिमा दास ने रविवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक जीता जबकि मोहम्मद अनस ने पुरुषों की रेस में दूसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में निर्मला और पुरुष वर्ग में राजीव अरोकिया थोड़े अंतर से कांस्य पदक जीतने के चूक गए। 18 साल की हिमा ने यहां जीबीके मेन स्टेडियम में आयोजित फाइनल में 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया। हिमा ने 50.79 सेकेंड का समय निकालकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने कल सेमीफाइनल में बनाया था।

असम की रहने वाली हिमा ने इस वर्ष आईएएएफ अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन यहां वह अपने पदक का रंग बदलने में कामयाब नहीं हो पाई। हिमा एक समय बहरीन की सल्वा नासिर के काफी करीब थीं, लेकिन आखिर में वह पीछे रह गईं।

नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता। यह नया एशियाई रिकॉर्ड है। कजाकिस्तान की एलिना मिखिना को कांस्य पदक मिला। मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला। इस स्पर्धा में शामिल भारत की एक अन्य एथलीट निर्मला को चौथा स्थान मिला। निर्मला ने 52.96 सेकेंड समय लिया।

पुरुषों की 400 मीटर रेस में अनस ने 45.69 सेकेंड समय निकाला और अपने देश के लिए रजत पदक जीता। 23 साल के अनस ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में 400 मीटर और पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन यहां वह पिछली सफलता को दोहराने में विफल रहे।

केरल के रहने वाले अनस ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में चार गुणा 400 मीटर रिले में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। हालांकि इस वर्ष आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में वह चौथे नंबर पर रहे थे।

और पढ़ें: Asian Games 2018: सायना नेहवाल और पी वी सिंधु की ऐतिहासिक जीत, सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंची

कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ कांस्य जीता। अनस के अलावा भारत के एक और पुरुष धावक राजीव 45.84 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे।

एशियन गेम्स से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें- एशियन गेम्स 2018

Source : IANS

INDIA asian games Hima Das Athletics muhammed anas Asian Games 2018 400m race
Advertisment
Advertisment
Advertisment