Advertisment

Asian Games 2018 (मुक्केबाजी) : कड़ा मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचे अमित पंघल

भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Asian Games 2018 (मुक्केबाजी) : कड़ा मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचे अमित पंघल

भारत के मुक्केबाज अमित पंघल (फाइल फोटो : PTI)

Advertisment

भारत के मुक्केबाज अमित पंघल ने जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले अमित ने सेमीफाइनल में फिलीपींस के पालम कार्लो को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल में उनका सामना उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुसामातोव से होगा।

अमित के लिए यह जीत आसान नहीं रही। उन्हें शुरू से काफी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में अमित का डिफेंस काम आया जिसके दम पर वह ज्यादा अंक बटोरने में सफल रहे।

कार्लो पहले सेकेंड से ही बेहद आक्रामक थे और अमित पर मुक्के बरसा रहे थे। शुरुआत में अमित कमजोर पड़े, लेकिन वक्त रहते उन्होंने अपने गार्ड को संभाला और बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाया। इस बीच वह कुछ अच्छे जैब मारने में भी सफल रहे।

दूसरे राउंड में अमित ने अपने डिफेंस को और मजबूत किया। साथ ही कार्लो को चकमा देने की नीति अपनाई जो कारगर साबित हुई। इस नीति ने अमित को आक्रामक खेलने का मौका भी दिया जिससे वह सटीक पंच मारने में कामयाब रहे।

और पढ़ें : Asian Games 2018: भारतीय महिला स्क्वॉश टीम फाइनल में पहुंची, मेडल हुआ पक्का

तीसरे राउंड की शुरुआत अमित ने धैर्य को साथ की और कार्लो को गलती पर बाध्य किया। हालांकि कार्लो आक्रामकता के साथ अमित पर कुछ पंच मारने में सफल रहे लेकिन अमित ने तुरंत आक्रामकता का जवाब आक्रामकता से दिया।

मुकाबला इतना कड़ा था कि पांच रेफरियों में से तीन ने अमित के पक्ष में फैसला किया तो वहीं दो ने कार्लो के।

Source : IANS

Sports asian games एशियाई खेल 2018 फिल्म बॉक्सिंग Boxing amit panghal Indian Boxer Amit Panghal Amit Panghal In Final Asian Games 2018 अमित पंघल
Advertisment
Advertisment