Asian Games 2018: कबड्डी में ईरान ने रोका भारत का 'स्वर्णिम सफर' मिला कांस्य पदक

आठवें स्वर्ण पदक की दौड़ में यहां आई भारत की पुरुष टीम को सेमीफाइनल में उसके सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान ने एकतरफा मुकाबले में 27-18 से हराकर कांस्य पदक तक ही रोक दिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asian Games 2018: कबड्डी में ईरान ने रोका भारत का 'स्वर्णिम सफर' मिला कांस्य पदक
Advertisment

ईरान ने 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में विश्व कबड्डी के सरताज भारत को 27-18 से हराकर इतिहास रच दिया। इस हार के बाद भारतीय टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। 1990 में कबड्डी को एशियाई खेलों में शामिल करने के 28 साल बाद यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक अपने घर न ला सकी। भारत ने इससे पहले एशियाई खेलों के साथ साथ विश्व कप, एशिया कप और दक्षिण एशियाई खेलों, सभी में खिताब जीते थे। 

वहीं ईरान के लिए किसी भी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ उसकी यह पहली जीत है। मैच में भारतीय रेडरों और ईरान के डिफेंस के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। मुकाबले में ईरान शुरू में संघर्ष करता दिख रहा था, लेकिन बाद में उसने सुपरटेकल में शानदार वापसी की। ईरान ने सुपरटेकल में सबसे ज्यादा अंक बटोरे। 

पहले हाफ में भारत ने सकारात्मक शुरूआत की और 6-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद ईरान ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए दमदार सुपर टैकल किए। इसका नतीता रहा कि पहला हाफ 9-9 की बराबरी पर समाप्त हुआ। 

भारत ने दूसरे हाफ में 14-11 से शुरूआती बढ़त बना ली थी। मुकाबला समाप्त होने में 10 मिनट का समय बचा था कि राहुल चौधरी ने तीन अंक लेकर बढ़त को मजबूत किया। लेकिन डिफेंस में दूसरे खिलाड़ियों से सहयोग न मिल पाने के कारण राहुल बैकफुट पर चले गए। 

और पढ़ें: Asian Games 2018: भारतीय खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड 

वहीं मोनू गोयत, प्रदीप और रिशांक ईरान के डिफेंस के आगे असहाय नजर आए। ईरान के नबीबक्श ने मोहित और गिरिश को छूकर दुनिया के सबसे बेहतरीन अटैक को तोड़ते हुए मैच को 26-14 से अपने नाम किया। फाइनल में ईरान का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी।

Source : IANS

INDIA iran कबड्डी Asian Games 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment