राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिह राठौर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिह ने 18वें एशियाई खेलों में शॉटपुट स्पर्धा के फाइनल में शनिवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले तेजेंदरपाल सिंह तूर को बधाई दी है। 23 साल के तूर ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। भारत का इस एशियाई खेलों में यह सातवां स्वर्ण पदक है। एशियाई खेलों में यह एक नया रिकॉर्ड है। एशियाई खेलों के इतिहास में पुरुषों के शॉटपुट में भारत का यह नौवां स्वर्ण पदक है।
राष्ट्रपति ने स्वर्ण विजेता तेजेंदर को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'तेजेंदरपाल सिंह तूर, हमें आप पर गर्व है। 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में 20.75 मीटर रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर आपको बधाई। आपकी इस शानदार उपलब्धि पर भारत को गर्व है। ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहिए।'
Proud of you, Tajinderpal Singh Toor! Congratulations on winning the Gold medal with a record throw of 20.75m in Men's shot put at the #AsianGames2018. India is very proud of your exemplary accomplishment. Keep it up! #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'नए रिकॉर्ड के साथ एक ऐतिहासिक स्वर्ण। 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको बधाई। एशियाई खेलों में नए रिकॉर्ड बनाने पर हमें आप पर गर्व है।'
A historic Gold and a new record!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2018
Congratulations to Tejender Pal Singh Toor for winning the prestigious Gold medal in the Shot put event at the @asiangames2018. Proud of him for setting a new Asian Games record as well. pic.twitter.com/19Ccik3ovi
खेल मंत्री राठौर ने कहा, 'एक रिकॉर्ड तोड़ स्वर्ण। तेजेंदरपाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों के शॉटपुट में स्वर्ण जीत लिया है। क्या शानदार प्रदर्शन है। खेलो इंडिया।'
पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर ने कहा, '18वें एशियाई खेलों में पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हमारे मोगा के लड़के तेजेंदरपाल सिंह तूर को दोहरी बधाई। हमें आप पर गर्व है।'
Double Congratulations to our Moga boy Tajinderpal Singh Toor for setting a new National Record in the Men’s shot put throw event and winning the Gold Medal in #AsianGames2018 . Proud of you! pic.twitter.com/VTH6Bo3ojG
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 25, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, '18वें एशियाई खेलों में पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले तेजेंदरपाल सिंह तूर को बहुत-बहुत बधाई।'
Hats off to the champ. The record-shattering throw of Tajinderpal Singh Toor has won the Gold medal for India in Men's shot Put at #AsianGames2018. Many congratulations. pic.twitter.com/wMKrqcUZoz
— Amit Shah (@AmitShah) August 25, 2018
सहवाग ने अपने ही अंदाज में बधाई देते हुए कहा, 'तूर, कर दिया विरोधी को चूर, एशियाई खेलों में पुरुषों के शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको बधाई। आपकी इस उपलब्धि पर हमें गर्व है।'
Tajinderpal Singh Toor , kar Diya opponents ko choor.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 25, 2018
Congratulations for the Gold and a Games Record throw of 20.75m . Very proud of your accomplishment.#AsianGames2018 pic.twitter.com/c9v5sJ5F3G
पी.टी. ऊषा ने लिखा, 'शॉटपुटर तूर ने 20.75 मीटर के साथ नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। स्वर्ण के साथ साथ एशियाई खेलों में यह एक नया रिकॉर्ड भी है। बधाई तेजेंदरपाल सिंह।'
Indian Shot putter Toor Tajinder Singh threw a 20.75M! That’s a gold medal and a new Asian games record. Congratulations and well done Tajinder Singh 🌟🌟🌟#tajindersingh #AsianGames2018
— P.T. Usha (@PTUshaOfficial) August 25, 2018