Asian Games 2018: एशियाई खेलों में आज (25 अगस्त) का शेड्यूल यहां देखें

भारत के लिए एशियाई खेलों का छठे दिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: एशियाई खेलों में आज (25 अगस्त) का शेड्यूल यहां देखें

25 अगस्त का शेड्यूल (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के लिए एशियाई खेलों का छठे दिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। हालांकि भारत को अपने सबसे सफल दिन में भी कुछ खेलों में निराशा झेलनी पड़ी। भारत के नाम पर अब 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। खेलों के छठे दिन के बाद भी भारत पदक तालिका में आठवें स्थान पर बना हुआ है जबकि चीन ने अपना दबदबा जारी रखते हुए मेडलों का शतक पूरा कर दिया है।

आइए जानते हैं आज के दिन का पूरा शेड्यूलः

हॉकी:

महिला टूर्नामेंट: भारत बनाम दक्षिण कोरिया

सेपक टकरा:

पुरुष रेगू ग्रुप बी: भारत बनाम दक्षिण कोरिया

बैडमिंटन:

महिला डबल्स क्वार्टर फाइनलः अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी बनाम चेन किंगचेन/जिया यिफान

महिला सिंगल्स राउंड 16: सायना नेहवाल बनाम फितरियानी, पीवी सिंधु बनाम तुनजुंग ग्रेगोरिया मारिस्का

पुरुष डबल्स राउंड 16: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम चोल सोलग्यू/कांग मिनहुक, मनु अत्री/बी सुमित रेड्डी बनाम लि जुनहुई/लियू युचेन

एथलेटिक्स:

पुरुष ऊंची कूद क्वालीफिकेशन: बी चेतन

पुरुष 400 मीट क्वालीफिकेशन: मोहम्मद अनस याहिया, राजीव अरोकिया

महिला हैमर थ्रो फाइनल: सरिता सिंह

पुरुष लंबी कूद क्वालीफिकेशन: एम श्रीशंकर

महिला 100 मी क्वालीफिकेशन: दुती चंद

पुरुष शॉटपुट फाइनल: तजिंदरपाल सिंह तूर

महिला 10,000 मीटर फाइनल: सूरिया लोंगानाथन, संजीवनी बाबूराव जाधव

महिला 400 मीट क्वालीफिफकेशन: हिमा दास, निर्मला श्योराण

पुरुष 400 मीटर सेमीफाइनल

और पढ़ेंः एशियाई गेम्सः बजरंग ने भारत को कुश्ती में दिलाया पहला गोल्ड मेडल

तीरंदाजी:

रिकर्व महिला टीम 1/8 एलिमिनेशन: भारत बनाम मंगोलिया

रिकर्व पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन: भारत बनाम वियतनाम

मुक्केबाजी:

महिला लाइटवेट 60 किग्रा राउंड 32: पवित्रा बनाम रुखसाना परवीन

बॉलिंग:

पुरुष टीम ऑफ सिक्स फस्ट ब्लॉक

पुरुष टीम ऑफ सिक्स सेकेंड ब्लॉक (फाइनल)

कैनो/कयाक स्प्रिंट:

कैनो टीबीआर 200 मी पुरुष हीट्स

कैनो टीबीआर 200 मी महिला हीट्स

कैनो टीबीआर 200 मी महिला फाइनल

कैनो टीबीआर 200 मी पुरुष फाइनल

गोल्फ:

महिला व्यक्तिगत राउंड 3: दीक्षा डागर, रिद्धिमा दिलावरी, सिफत सागू

महिला टीम स्पर्धा राउंड 3:

पुरुष व्यक्तिगत राउंड 3: आदिल बेदी, मोहन हरि सिंह, रेहान थामस जान, नावीद क्षितिज कौल

पुरुष टीम स्पर्धा:

हैंडबॉल:

महिला क्वालीफिकेशन नौ से 10वें स्थान का मैच : भारत बनाम मलेशिया

निशानेबाजी:

महिला स्कीट क्वालीफिकेशन पहला दिन: रश्मि राठौड़, गनेमत सेखॉन

पुरुष स्कीट क्वालीफिकेशन पहला दिन: वीर सिंह, अंगद बाजवा, शीराज शेख

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन दूसरा चरण: शिवम शुक्ला, अनीष

पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल फाइनल

और पढ़ेंः जीत की लय बनाए रखना चाहती हैं भारतीय हॉकी टीम: हरेंद्र सिंह

स्पोर्ट क्लाइम्बिंगः

पुरुष कम्बाइंड लीड क्वालीफिकेशन: एम चिंगखेंगानबा, भरत स्टीफन परेरा कामत

महिला कम्बाइंड लीड क्वालीफिकेशन: श्रेया संजय नानकर

स्क्वॉश:

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल: दीपिका पल्लीकल कार्तिक बनाम निकोल डेविड, जोशना चिनप्पा बनाम एस सुब्रमण्यम

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल: सौरव घोषाल बनाम एयू चुन मिंग

वालीबॉल:

पुरुष टूर्नामेंट शुरूआती दौर: भारत बनाम मालदीव

महिला टूर्नामेंट शुरुआती दौर: भारत बनाम ताइपे

भारोत्तोलन:

पुरुष 94 किग्रा: विकास ठाकुर

और पढ़ेंः Asian Games 2018: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और खेल मंत्री ने पदक विजेताओं को दी बधाई

पाल नौकायान:

49 ईआर पुरुष रेस 3: वरूण अशोक ठक्कर, गणपति केलापांडा चेंगाप्पा

49 ईआर एफएक्स महिला रेस 3: गौतम वर्षा, शरवेगार श्वेता

लेजर रेडियल रेस 3: नेत्रा कुमानन

ओपन लेजर 4.7 रेस 3: गोविंग बैरागी, हर्षिता तोमर

Source : News Nation Bureau

Asian Games 2018 Asian Games 2018 schedule Asian games full schedule asian games tournament 2018 asian games tournament 2018 news asian games schedule day 7 Day 7 schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment