Asian Games 2018: 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में श्रीहरि नटराज

भारत के 17 वर्षीय तैराक श्रीहरि नटराज ने अच्छी शुरुआत करते हुए रविवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Asian Games 2018: 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में श्रीहरि नटराज

100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में श्रीहरि नटराज (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के 17 वर्षीय तैराक श्रीहरि नटराज ने अच्छी शुरुआत करते हुए रविवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। नटराज ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहते हुए अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में हालांकि, एक अन्य भारतीय तैराक मणि अरविंद फाइनल से बाहर हो गए।

नटराज और अरविंद दोनों ने क्वालीफिकेशन दौर में हीट-1 में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। नटराज ने 55.86 सेकेंड का समय लेकर पहला और अरविंद ने 58.09 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ऐसे में अन्य हीटों में तैराकों द्वारा लिए गए समय को आंकते हुए नटराज ने अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल कर फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया।

और पढ़ेंः Asian Games 2018: तैराकी में 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल से बाहर हुए सौरभ सांगवेकर

चार हीट में शीर्ष-8 पर रहने वाले तैराक फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करते हैं। इस अंतिम सूची में चीन के शु जियाउ को पहला स्थान मिला है, वहीं उनके हमवतन ली गुआंगयुआन तीसरे स्थान पर रहे। जापान के इरी रोसुके दूसरे स्थान पर हैं।

Source : IANS

swimming Jakarta Asian Games 2018 Srihari Nataraj Srihari Nataraj in final Srihari Nataraj in 100 meter backstroke
Advertisment
Advertisment
Advertisment